Breaking News

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 412 और निफ्टी 124 अंक चढ़कर बंद

मुंबई: आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.84 अंक यानि 1.08 प्रतिशत बढ़कर 38,545.72 पर और निफ्टी 124.95 अंक यानि 1.09 प्रतिशत बढ़कर 11,570.00 पर बंद हुआ। शानदार तेजी के साथ मार्च वायदा सीरीज की एक्सपायरी हुई है। मार्च 2016 के बाद इस सीरीज में सबसे बेहतरीन एक्सपायरी हुई है। बैंक निफ्टी की भी रिकॉर्ड एक्सपायरी हुई है। बैंक निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 30400 के करीब बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में 3 साल बाद एक महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 15,328.21 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 14,806.00 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयर भी आज खूब चले। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयर आज खूब भागे जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.33 फीसदी उछलकर 30,420.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से एसबीआई 52 ऊंचाई पर पहुंचा। आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक और आरबीएल बैंक ने भी नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। अच्छी बारिश और जीएसटी दरें घटने की उम्मीदों के दम पर एनबीएफसी और फर्टिलाइजर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

जिसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, जेएम फाइनेशिंयल श्रीराम ट्रांसपोर्ट और मैग्मा फिनकॉर्प शेयर 2 से 5 फीसदी तक चढे है। आज मेटल को छोड़कर चैतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.23 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.55 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 412.84 अंक यानि 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 38,545.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 124.95 अंक यानि 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 11,570 के स्तर पर बंद हुआ है।

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...