Breaking News

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार सुस्त, सेंसेक्स 49.48 और निफ्टी 6.65 अंकों की गिरावट के साथ खुला

मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.12 बजे 118.87 अंकों की गिरावट के साथ 36,122.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.25 अंकों की कमजोरी के साथ 10,858.50 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.48 अंकों की मजबूती के साथ 36290.48 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,877.10 पर खुला. आपको बता दें कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.70 अंकों की तेजी के साथ 36,241.00 पर और निफ्टी 7.00 अंकों की तेजी के साथ 10,883.75 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.39 अंकों की तेजी के साथ 36,396.69 पर खुला और 46.70 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 36,241.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,446.16 के ऊपरी स्तर और 36,099.68 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (4.92 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (4.12 फीसदी), वेदांत (3.70 फीसदी), एनटीपीसी (3.68 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (2.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सन फार्मा (7.52 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.79 फीसदी), आईटीसी (1.14 फीसदी), रिलायंस (1.02 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.47 फीसदी). बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.48 अंकों की तेजी के साथ 15,107.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.93 अंकों की तेजी के साथ 14,494.09 पर बंद हुआ.

Loading...

Check Also

ओरा फाइन ज्वेलरी ने पुणे में अपने स्टोर का किया भव्य पुनरोद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / पुणे : भारत का मशहूर डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ओरा ...