Breaking News

विधानसभा चुनाव न कराने पर उमर अब्दुल्ला ने मोदी पर साधा निशाना

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को राज्य सरकार चुनने का अधिकार नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। अब्दुल्ला लोकतांत्रिक पर्व में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से मतदान की मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने ट्वीट कर कहा, प्रिय नरेंद्र मोदी साहेब, आपको प्रसिद्ध लोगों से वोट के लिए प्रेरित करने की अपील करते देख अच्छा लगा। हालांकि, इसी के साथ आपकी सरकार जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराकर लोगों को जानबूझकर मताधिकार से वंचित कर रही है।

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य को नई दिल्ली के एक नामित व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एक निर्वाचित सरकार को चुनने का अधिकार उस लोकतंत्र की पहचान है जिसके बारे में आप ट्वीट कर रहे हैं, ना कि केंद्र सरकार द्वारा नामित किसी व्यक्ति द्वारा शासन किया जाना। कृपया हमें हमारी सरकार को चुनने का अधिकार दें। चुनाव आयोग ने राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ राज्यसभा चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य को नई दिल्ली के एक नामित व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एक निर्वाचित सरकार को चुनने का अधिकार उस लोकतंत्र की पहचान है जिसके बारे में आप ट्वीट कर रहे हैं, ना कि केंद्र सरकार द्वारा नामित किसी व्यक्ति द्वारा शासन किया जाना।

Loading...

Check Also

जनता कह रही है ‘‘प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़ो जवाब दो’’ : कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर ...