Breaking News

वसीम रिजवी के खिलाफ मोहम्मद आफाक का जनहित में संघर्ष जारी

लखनऊ। राष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक ने अपने जारी बयान में कहा की वसीम रिजवी के आये हुये विवादित बयान को एक महीना होने आ रहा है सहाबा एक्शन कमेटी समाजिक तंजीमो के अलावा किसी भी उनका बयान नही आया जो मदे सहाबा और मिशन मोहम्मदी के नाम पर हज़रत मोहम्मद सल्लललाहु अलेही वसल्लम की पैदाइश पर सहाबा और मोहम्मदी के लोग अपनी-अपनी अन्जुमनो के साथ हार फूल पहनके निकलते है शासन के लोग उनको घेरे में रखते है और जुलूस को शानो शौकत से आगे बढ़ाते है बीते हुये सालो में रसूल अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाला कमलेश तिवारी केे खिलाफ विरोध पदर्शन ज़ोरो से हुआ कमलेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा कायम करके जेल में डाला गया उसी के बाद शिया वक्फ बोर्ड का चेयर मैन वसीम रिजवी ने हज़रत उमर और हज़र अबुबर्क के बारे मे गुस्ताखी भरा बयान दिया।

उसके बयान के बाद मोहम्मद आफाक ने कहा कि मिशन मोहम्मदी के जिम्मेदारो से और ठीक उसी तरह मदे सहाबा के जिम्मेदारों से कहा के वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी दायरे में उचित कार्यवाही करिये तो किसी ने तो उसको पागल करार दे दिया और उसी तरह हुकुमत का दलाल कहके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया अंत मे मोहम्मद आफाक ने कहा मिशन मोहम्मदी वाले हो या मदे सहाबा वाले जबतक के वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही करते है तो उनके खिलाफ सख्त मोहीन चलाकर अनजूमनो को बताया जायेगा जिसके नाम पर तुम सब कुर्बान हो रहे हो तुम्हारी अन्जुमनो का अमीर वसीम रिज़वी के खिलाफ जिसने खिलफाये राजदीन को गलत कहा तुम उन्ही के साथ जा रहे हो जो उसके खिलाफ एक भी बयान न दे सका ।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...