Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले टूटा इनेलो-बसपा का गठबंधन, नए समीकरण का होगा एलान

हरियाणा: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हरियाणा में इनेलो और बसपा का गठबंधन टूट गया है। वहीं अब नए समीकरण का एलान होगा, वो भी आज हो सकता है। यमुनानगर में बसपा की प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक में बसपा प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज ने पार्टी पदाधिकारियों को बताया की गठबंधन अब खत्म हो गया है। मेघराज ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि चौटाला परिवार एक होगा, तो ही गठबंधन आगे चलेगा, लेकिन ऐसे आसार नजर नहीं आए। इस कारण बसपा सुप्रीमो ने गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है। वहीं, दिल्ली में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रमुख व सांसद राजकुमार सैनी ने मायावती से मुलाकात की है।

माना जा रहा है कि बसपा-लोसुपा गठबंधन होगा। बता दें कि जींद उपचुनाव के बाद से दोनों दलों में खटास आ गई थी। मायावती ने चौटाला परिवार को विवाद सुलझाकर एक होने की बात कही थी। फिलहाल हाथी की सवारी के लिए सांसद राजकुमार सैनी तैयार हैं। जींद उपचुनाव में सैनी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि दोनों दलों के शीर्ष नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन शनिवार दोपहर को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक संयुक्त प्रेस वार्ता बुलाई गई है, जिसमें गठबंधन का एलान हो सकता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार सैनी की बसपा नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। यदि देर रात तक कुछ चीजें फाइनल होती हैं तो बसपा नेता शनिवार की प्रेस वार्ता में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह की बातचीत उनकी दूसरे दलों के साथ भी चल रही है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...