Breaking News

रोजाना डाइट में लेते रहेंगे ये 5 चीजें तो थायराइड होगा जड़ से खत्म

आजकल लोगों में थायराइड की समस्या काफी देखने को मिल रही है, जिसके कंट्रोल में रखने के लिए वो दवा का सहारा लेते हैं। मगर थायराइड को कंट्रोल करने के लिए आप दवा नहीं बल्कि अपनी डाइट पह ध्यान देने की जरूरत है। मौजूदा समय में करीब 42 मिलियन भारतीयों में अलग-अलग प्रकार के थायराइड पाए जा चुके हैं, जिसमें अधिकतर संख्या महिलाओं की है। पहले तो आपको यह बता दें कि थायराइड कोई बीमारी नहीं बल्कि एक ग्रंथि है, जो हमारे गले में आगे की तरफ होती है। इससे थायराइड हार्मोन निकलता है जो शरीर में मेटाबॉलिज्म को सही लेवल में रखता हैं लेकिन जब यह हार्मोंन असंतुलित हो जाता है तो यह समस्या शुरु होने लगती है। थायराइड बढ़ने से मोटापा, थकान, पीठ का दर्द आदि समस्याएं पैदा होने लगती है।
आमतौर पर लोग थायराइड को कंट्रोल करने के लिए दवा का सेवन करते हैं लेकिन आप प्राकृतिक तरीकों से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आप हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आप थायराइड से छुटकारा पा सकते हैं।एलोवेरा
एलोवेरा में 8 प्रकार के एमिनो एसिड और 12 विटामिन्स होते हैं, जो थायराइड ग्रंथि को डिटॉक्स करके विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है। अगर आप भी थायराइड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह इसका जूस पिएं। इससे आपको कुछ समय में ही फर्क देखने को मिलेगा।
अलसी
अलसी में पाया जाने वाला लिनोलेनिक एसिड ना सिर्फ थायराइड से छुटकारा दिलाता है बल्कि यह सूजन को कम करने में भी मदद करता है। साथ ही यह अंसतुलित हार्मोन्स के बैलेंस को भी सही कर देता है। बेहतर परिणाम के लिए भोजन के 1 घंटा पहले इसका सेवन करें।
मुलेठी
मुलेठी का सेवन थायराइज मरीजों के लिए रामाण औषधी है। यह ग्रंथि से हार्मोन्स के रिसाव को बढ़ाकर उसे कंट्रोल करती है, जिससे थायराइड में फायदा होता है। इतना ही नहीं, मुलेठी का सेवन करने से लिवर से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है।
हरा धनिया
थाइराइड का घरेलू इलाज करने के लिए हरा धनिया को पीसकर उसकी चटनी बना लें। इसे 1 गिलास पानी में घोलकर रोजाना पीने से थायराइड कंट्रोल में रहेगा। आप चाहे तो चटनी का सेवन खाने के साथ भी कर सकती हैं।
अलसी के बीज
एक चम्मच अलसी के पाउडर को 1 गिलास दूध या फिर फलों के रस में डालें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और पिएं। दिन 1-2 बार इस दूध का सेवन थायराइड को कंट्रोल में रखेगा।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...