Breaking News

रिलेशनशिप: अपने पार्टनर की कमियों को करें इग्नोर नहीं तो बढ़ जाएगी दूरी

रिलेशनशिप में रहने के दौरान हमारी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो एक-दूसरे को कतई पसंद नहीं होती हैं। दरअसल हर व्यक्ति के भीतर कुछ खामियां होती हैं। कमिया होती हैं। अगर आप पति-पत्नी हैं तो संभव है कि पति को पत्नी की कुछ आदतों से दिक्कत हो और वह उन्हें पसंद न करता हो लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि पति-पत्नी के बीच का प्यार भी कम हो जाए। हमें जीवन में कुछ चीजों को लेकर सामंजस्य बैठाना होता है। कई बार कुछ कमियों को इग्नोर करना ही बेहतर होता है।आप एक-दूसरे के भीतर जितनी कमियां निकालेंगे रिश्ते में उतनी ही दूरियां आएंगी। आपके बीच विवाद पैदा होगा और झगड़ा होने से आप एक-दूसरे से दूर होते जाएंगे। दरअसल हर बात पर एक-दूसरे को रोकना-टोकना और उसकी गलती गिनाने से कड़वाहट ही बढ़ती है। इसकी जगह अगर आप चुप रहेंगे तो बेहतर होगा।अक्सर देखा गया है कि रिलेशनशिप में कपल बेहद छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ते-झगड़ते हैं। नहाने से लेकर सोने और खाने तक एक-दूसरे की कई आदतों की वजह से घरेलू कलेश बढ़ जाता है। आप एक-दूसरे की आदतों के साथ जितना सामंजस्य बैठाएंगे आपके बीच उतना ही प्यार बढ़ेगा। अगर आप अपने पार्टनर के किसी आदत को पसंद नहीं करते हैं तो आप उसे एक बार जरूर कह सकते हैं लेकिन बार-बार कहने से परेशानी बढ़ सकती है। अगर आपका पार्टनर समझदार होगा तो वह आपके एक ही बार कहने में अपनी आदत सुधार लेगा।

Loading...

Check Also

यदि हैवी है ब्रेस्ट, तो ऐसे चुनें अपने लिए सही ब्रा

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं करती हैं। अमूमन महिलाएं ...