Breaking News

राज्यसभा में चल रही थी कार्रवाई, अचानक वोटिंग पैनल से निकलने लगा धुआं

नई दिल्ली : राज्यसभा में सत्तापक्ष की बेंचों में से एक बेंच पर लगे वोटिंग पैनल के तार से धुआं निकलने की वजह से सोमवार को सदन की बैठक शुरू होने के 10 मिनट बाद ही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य एस जयपाल रेड्डी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद इंडोनेशिया में आयोजित बॉक्सिंग की एक स्पर्धा में पदक जीतने के भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी गई। इसी दौरान कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और भाजपा सदस्य के एल अल्फोन्स ने अपनी सीट पर लगे एक माइक कन्सोल सह वोटिंग पैनल से धुआं निकलने की शिकायत की।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कहा कि वे दहशत में न आएं और वहां से हट जाएं। रूपाला, शुक्ला और अल्फोन्स वहां से हट कर दूसरी सीट की तरफ चले गए। इसी बीच सदन के नेता थावर चंद्र गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा उस सीट के करीब पहुंच गए जिस सीट के वोटिंग पैनल के तार से धुआं निकल रहा था। सभापति ने सीट के करीब जा रहे सदस्यों से वहां एकत्र न होने के लिए कहा। उन्होंने राज्यसभा के कर्मियों से समस्या का हल निकालने को कहा और 11 बज कर 10 मिनट पर बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...