Breaking News

यूपी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने

अशाेक यादव, लखनऊ।। राजधानी में पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले पाए गए हैं. जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 198 है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल एक दिन में 2,10, 235 सैम्पल की जांच की गई है।

इसके अलावा प्रदेश में अब तक कुल 7 करोड़ सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 और अब तक कुल 16 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। एक दिन में 6 हजार 859 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है। प्रदेश में पहली डोज 7 करोड़ 75 हजार से ज्यादा व दूसरी डोज 1 लाख 66 हजार से ज्यादा लगाई गई है।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...