Breaking News

युवक ने पेट्रोल छिड़ककर छात्रा को लगाई आग, गंभीर हालत में एम्स में किया रेफर, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक सिरफिरे के पागलपन का शिकार हुई छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इसके चलते छात्रा को मेडिकल कालेज श्रीनगर से देर रात ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना के अनुसार अभी छात्रा को दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है। उधर, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवा आरोपी को फांसी की मांग कर रहे हैं। वहीं राजस्व पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 307 और 506 की धाराओं में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि, रविवार शाम को एक सिरफिरे ने परीक्षा देकर लौट रही पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी के एक गांव की 18 वर्षीय युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस चुकी है। पुलिस के मुताबिक, परीक्षा देकर आने के दौरान रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा।

कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाई। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया। डॉ.बीपी मौर्य और डॉ.पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस गई है। ऐसे में उत्तराखंड में उसका इलाज होना संभव नहीं है। बेहतर इलाज के लिए छात्रा को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...