Breaking News

यात्री बस में लगायी गयी आग, फोन और पैसे भी लूटे, नक्सलियों पर शक

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी तथा यात्रियों से लूटपाट की. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में आग लगा दी तथा यात्रियों से मोबाइल फोन और पैसे लूट लिये हैंपुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात नारायणपुर जिला मुख्यालय से पड़ोसी जिला कोंडागांव के लिए यात्री बस रवाना हुई थी. बस जब बेनूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोड़ी पुल के पास पहुंची तब हथियारबंद संदिग्ध नक्सलियों ने बस को घेर लिया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों तथा बस चालक और परिचालक के नीचे उतारने के बाद संदिग्ध नक्सलियों ने बस में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

घटनास्थल से भागने से पहले उन्होंने यात्रियों से उनका मोबाइल फोन और पैसे भी लूट लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा नक्सलियों की खोज शुरू की गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि नक्सली इस तरह आगजनी की घटना करने के दौरान यात्रियों को नहीं लूटते हैं.उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि अपराधियों का समूह भी इस घटना में शामिल हो सकता है. इस संबंध में सही जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...