Breaking News

मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी IPO की शानदार शुरुआत, शुरुआती घंटों में 1.57 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को मंगलवार को बोली खुलने के शुरुआती घंटों में 1.57 गुना अभिदान मिला। इस महीने बर्गर किंग इंडिया के बाद यह दूसरा आईपीओ है, जिसके लिए पहले कुछ घंटों में ही पेशकश से अधिक बोली लग गई।

आईपीओ के तहत 1,32,36,211 शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि शुरुआती घंटों में ही 2,08,27,550 शेयरों के लिए बोलियां मिल गईं। इस पेशकश में 40.54 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

आईपीओ गुरुवार को बंद होगा और इसकी बोली का दायरा 286-288 प्रति शेयर तय किया गया है। मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 162 करोड़ रुपये जुटाए।

Loading...

Check Also

बिहार के आंत्रप्रेन्योर्स को ब्रैंड बनाने के लिए स्ट्रैटराइज़ कंसल्टिंग और सीआईएमपी-बीआईएफएफ ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये

यह साझेदारी, स्टार्टअप्स और आंत्रप्रेन्योर्स के लिए बिहार को सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में ...