Breaking News

माफिया अतीक का भाई अशरफ भेजा गया बरेली जेल

 
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पूर्व विधायक और एक लाख का ईनामी रहे खालिद अजीम उर्फ अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से बरेली जेल भेज दिया गया है। शासन के निर्देश पर उसे स्‍थानांतरित किया गया। अशरफ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है। जेल प्रशासन को शुक्रवार शाम को ही शासन से अशरफ के जेल ट्रांसफर का निर्देश मिला था। इसके बाद से उसे बरेली जेल स्‍थानांतरित करने की कार्रवाई जेल प्रशासन ने शुरू कर दी थी। भारी पुलिस बल की सुरक्षा में अशरफ को बरेली जेल के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को ही पुलिस ने अशरफ को कोर्ट के आदेश पर कस्‍टडी रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस ने अशरफ की निशानदेही पर पिस्‍टल बरामद करने के बाद शुक्रवार सुबह नैनी जेल भेज दिया था। आज सुबह बरेली जेल के लिए रवाना किया गया।आश्‍चर्यजनक तरीके से तीन साल से फरार अशरफ को प्रयागराज पुलिस ने तीन जुलाई को कौशांबी के हटवा में उसके ससुराल से उस समय अरेस्‍ट किया, जिस रात कानपुर में विकास दुबे ने वीभत्‍स घटना को अंजाम दिया था। फरार चल रहे अशरफ पर 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। अशरफ पांच मुकदमों में वांटेड भी था। अशरफ की निशानदेही पर उसकी लाइसेंसी पिस्टल अबू तालिब के घर से बरामद हुई। शुक्रवार को भोर में पुलिस अशरफ को लेकर धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव पहुंची थी। वहां मो. तालिब उर्फ एसपी सिटी के घर पर पिस्टल मिल गई। पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ करने के बाद अशरफ को वापस नैनी जेल भेज दिया।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...