Breaking News

मणिपुर में सीएम बीरेन के सामने 14 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के समक्ष बुधवार को यहां फर्स्ट मणिपुर राइफल्स कॉम्प्लेक्स में यूनाइटेड ट्राइबल लिबरेशन आर्मी (जेम्स) के 14 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

सिंह ने कहा, “हमारी सरकार जल्द से जल्द राज्य विरोधी गतिविधियों को समाप्त करने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेगी।” उन्होंने गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों से हथियार डालने की अपील की और कहा कि जितनी जल्दी हो सके, वे समाज की मुख्यधारा में लौट आएं।

” इस दौरान मुख्यमंत्री ने बातचीत के माध्यम से मुद्दों का राजनीतिक समाधान ढूंढने का आश्वासन दिया।  सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों ने आठ राइफलें, तीन छोटे हथियार, एक हथगोला, 18 जिलेटिन छड़ें, 18 डेटोनेटर और गोला-बारूद भी रखे।

 

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...