Breaking News

भारत में OnePlus 7 Pro की पहली सेल, जानिए रखी है शुरुआती कीमत

OnePlus 7 Pro की भारत में आज पहली सेल है. ग्राहक इसे Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, लेकिन केवल अमेजन प्राइम मेंबर इस सेल में हिस्सा ले सकेंगे. साथ ही आपको बता दें वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर वनप्लस अर्ली बर्ड्स सेल की भी शुरुआत दोपहर 12pm से होगी. इसमें नॉन-प्राइम मेबर्स भी हिस्सा ले सकेंगे. ऑफर्स की बात करें तो नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के अलावा SBI ग्राहकों को निश्चित कैशबैक भी मिलेगा. OnePlus 7 Pro की सेल आज भारत में 12 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी. यहां केवल प्राइम मेंबर्स हिस्सा ले सकेंगे.

नॉन-प्राइम मेबर्स को 17 मई यानी कल तक इंतजार करना होगा. OnePlus 7 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक कलर वेरिएंट्स को खास तौर पर देख लें. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो OnePlus 7 Pro ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 9,300 रुपये के फायदे मिलेंगे. इसमें से 5,400 रुपये का लाभ मायजियो ऐप पर कैशबैक वाउचर्स के रूप में मिलेगा, वहीं 3,900 रुपये का लाभ पार्टनर्स के जरिए मिलेगा.

इसमें Zoomcar पर 2,000 रुपये तक छूट और फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जियो ग्राहकों को जियो बियॉन्ड स्पीड ऑफर के तहत बस बुकिंग पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट और Chumbak पर कम से कम 1,699 रुपये खर्च करने पर 350 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. दूसरे लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो OnePlus 7 Pro में Servify का 70 प्रतिशत गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू प्रोग्राम, 6-महीने तक नो-कॉस्ट EMI, फोन एक्सचेंज ऑफर और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 2,000 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...