Breaking News

भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए कोरोना संक्रमित मामले, आंकड़ा पहुंचा 2.26 लाख के पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी देखी गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ताजा अपडेट में बताया कि, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 851 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 5 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

भारत में अबतक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 26 हजार 770 पहुंच गई है, जिसमें 6 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये भी है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 9 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं.भारत में 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है। यहां पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दिन पहले 122 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 2710 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

वहीं 24 घंटे के अंदर करीब 3 हजार नए केस सामने आए हैं और मरीजों का आंकड़ा 77793 तक पहुंच गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1359 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 25 हजार को पार कर चुकी है। मौत का आंकड़ा 650 तक पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे में कोरोना ने 22 लोगों की जान ली है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...