Breaking News

भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में Realme

Realme का नाम भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन्स ब्रांड की लिस्ट में शामिल हो गया है. कंपनी ने पिछले साल बैक टू बैक Realme 2, Realme 2 Pro और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जिसने कंपनी को काफी सफलता दिलाई. कंपनी ने नए साल में अभी तक कोई बड़ा स्मार्टफोन बाजार में नहीं उतारा था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी नए साल का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. Realme ने अपने ट्विटर हैंडल से एक टीजर पोस्ट किया है, जिससे मालूम होता है कि Realme 3 को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में Realme इंडिया के CEO माधव सेठ ने कहा था कि Realme 3 को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme 3 को भारत में मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि Realme 3 की घोषणा भारत में 27 फरवरी को Galaxy M30 और 28 फरवरी को Redmi Note 7 की लॉन्चिंग के बाद की जा सकती है. फिलहाल Realme 3 के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ महीने पहले ऐसी चर्चा थी कि Realme 3 में 48MP कैमरा दिया जा सकता है. ऐसा होना मुमकिन भी है क्योंकि 48MP कैमरा फोन्स की संख्या आजकल बढ़ती ही जा रही है. उदाहरण के लिए बाजार में Redmi Note 7, Vivo V15 Pro और Oppo F11 Pro जैसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. हालांकि रियलमी इंडिया सीईओ ने एक AMA वीडियो में साफ किया है कि कंपनी किसी 48MP कैमरा फोन पर काम नहीं कर रही है. एक लीक वीडियो टीजर में सेठ को गली बॉय से इंस्पायर्ड हिप-हॉप सॉन्ग में डांस करते हुए भी देखा गया है जहां Realme 3 शब्द को सुना जा सकता है और यहां सेठ तीन उंगलियां भी दिखा रहे हैं. ऐसे में ये साफ है कि रियलमी का अगला स्मार्टफोन Realme 3 ही होगा. उम्मीद है कि रिलयलमी 3 को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...