Breaking News

भारत के कोरोना टीके को 22 देशों से मिला ऑर्डर, 56 लाख खुराक अनुदान के रूप में दी गईं

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि भारत को अब तक दुनिया के 22 देशों से कोविड-19 के टीकों की मांग आई है और विभिन्न देशों को अब तक 56 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में भेजी गई हैं।

लोकसभा में जगदम्बिका पाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में हर्षवर्धन ने कहा कि भारत को दुनिया के 22 देशों से कोविड-19 टीके की मांग प्राप्त हुई है। 

इन देशों में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, बहरीन, मिस्र, म्यांमार, मंगोलिया, मालदीव, नेपाल, भूटान, निकारागुआ, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 देशों को पहले ही टीका भेजा जा चुका है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि इन देशों में कुछ को टीके सहायता अनुदान और कुछ को वाणिज्यिक आपूर्ति के आधार पर भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों को 56 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में दी गई हैं। इसके अलावा 105 लाख खुराक वाणिज्यिक आपूर्ति के आधार पर दी गई हैं।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...