Breaking News

बिहार सरकार का फैसला, सीएम नीतीश कराएंगे जातिगत जनगणना

पटना। बिहार सरकार ने जातिगत गणना को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाएगी। बुधवार को जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें 9 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्‍सा लिया। सर्वदलीय बैठक में प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने पर सहमति बनी है। सीएम नीतीश ने बताया कि प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर सर्वसहमति से फैसला लिया गया है।

इस बाबत कैबिनेट में प्रस्‍ताव लाया जाएगा और पैसे का प्रबंध किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि जातिगत जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंकड़ों को प्रकाशित भी किया जाएगा। इससे पहले जातिगत जनगणना करने वालों को उचित प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी है। सबसे खास बात यह है कि जातिगत जनगणना को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करने पर निर्णय लिया गया है।

 

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...