Breaking News

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। आज 01 से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में जनपद के 05 स्कूल में जाकरकुल 550 उपस्थित विद्यार्थियों को बालिका जागरूकता मिशन के तहत जागरूक किया गया। विवरण निम्नवत है पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता द्वारा शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पी0जी0 कालेज जनपद कौशाम्बी मेंबालिकाओं को सम्बोधित करते हुये । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं के बच्चों को आत्मरक्षा के तरीकों के बारें मे बताया गया, एवं यू0पी0 पुलिस की सेवाओं 100,1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर परिक्षेत्राधिकारी चायल श्री राजकुमार त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी धर्म गण उपस्थित रहे।

ईसी तरह क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह मय टीम द्वारा क्रान्ति देवी इंटर कालेज अजुहा मे साथ ही बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम चतुर्थ द्वारा भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी मे तथा साथ ही प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ उ0नि0 रितू तिवारी मय टीम द्वारा अभय प्रताप सिंह डिग्री कालेज,मे में जेाकर बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं उ0प्र0 पुलिस की सेवाये यू0पी0 100 व वीमेन पावर लाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । विवरण निम्नवत है पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता द्वारा शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पी0जी0 कालेज जनपद कौशाम्बी मेंबालिकाओं को सम्बोधित करते हुये । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं के बच्चों को आत्मरक्षा के तरीकों के बारें मे बताया गया, एवं यू0पी0 पुलिस की सेवाओं 100,1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया ।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...