Breaking News

बस्ती में एक साथ 50 कोरोना पॉजीटिव मिलने से दहशत!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश का बस्‍ती कोरोना के मामले में सूबे के सबसे ज्‍यादा संवेदनशील जिलों में से एक बन गया है। मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट में यहां एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी मुबई, सूरत और अन्य शहरों से आए हुए हैं। इनके सैंपल मेडिकल कॉलेज बस्ती, जिला अस्पताल बस्ती, केडीसी में लिए गए थे। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ पार हो गया है। कुल मरीजों की संख्या 104 हो गई है। एक साथ 50 नए मामले मिलने की पुष्टि एसीएमओ और कोरोना मामलों के नोडल ऑफिसर डॉ. फकरेयार हुसैन ने की है। प्रवासी कामगारों का आना लगातार जारी है। इसी दौरान 14 मई से 16 मई के बीच जिला अस्पताल बस्ती, मेडिकल कॉलेज के फैसिलेट क्वारंटीन सेंटर और प्रवासियों के स्क्रीनिंग प्वाइंट केडीसी परिसर में सैम्पल लिया गया। मंगलवार दोपहर बाद 78 की रिपोर्ट आई। इसमें से एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। उनके पता, ट्रैवेल हिस्ट्री व अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं। 27 की रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें सात की रिपोर्ट संदिग्ध है, जिनका 48 घंटे के अंदर दूसरा सैम्पल लेकर जांच को भेजा जाना है। एक की रिपोर्ट क्वांटिटी नॉट सफीसिएंट होने के चलते फिर से सैम्पल मांगा गया है।इस संदर्भ में अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं। जितने भी श्रमिक आएंगे सबकी गहन जांच कर कोरेन्टीन किया जाएगा। होम कोरेन्टीन पर जाने वालों को राज्य सरकार की ओर से 15 खाने का किट, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री और एक हजार रुपया दिया जा रहा है। जिन लोगों में कोरोना पॉजीटिव के लक्षण मिले हैं उन्हें ठीक करके 15 दिन की होम कोरेन्टीन की शर्त पर डिस्चार्ज कर रहे हैं। सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना से संयमपूर्वक लड़े। किसी को उपेक्षा से न देखें, सबके सहयोग से कोरोना हारेगा।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...