Breaking News

बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में 19 मुकदमे दर्ज, 37 लोगों को भेजा गया जेल

मेरठ : वेस्ट यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास चल रहा है। मेरठ जोन में बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में 19 मुकदमे दर्ज कर 37 लोगों को जेल भेजा गया। अफवाह फैलाने वाले सीधे जेल जाएंगे। इसको लेकर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान और शहरी क्षेत्र में पार्षदों को नोटिस भेजा है। एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, नोएडा और गाजियाबाद के एसएसपी को ग्राम प्रधानों और पार्षदों को नोटिस भेजने की बात कही। कहा कि शहरी और देहात क्षेत्र में जनप्रतिनिधि मीटिंग लें। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों को रोकें। इसको देखते मंगलवार को पुलिस अफसरों ने कई जगह पर मीटिंग की।

लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी की फर्जी सूचना पर यकीन न करें। अफवाह फैलाने वाले की जानकारी पुलिस को दें। जिस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पिछले पांच दिन में मेरठ जोन में 37 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है, जिसमें मेरठ से नौ लोग जेल गए हैं।  मेरठ जोन में बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में 19 मुकदमे दर्ज कर 37 लोगों को जेल भेजा गया। अफवाह फैलाने वाले सीधे जेल जाएंगे। इसको लेकर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान और शहरी क्षेत्र में पार्षदों को नोटिस भेजा है।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...