Breaking News

प्रधानमंत्री शुक्रवार को मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी समारोहों का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मलयालम दैनिक ‘‘मातृभूमि’’ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर साल भर आयोजित किए जाने समारोहों का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 18 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष के क्रम में वर्ष भर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन करेंगे।

‘मातृभूमि’ का प्रकाशन 18 मार्च, 1923 से आरंभ हुआ था। पीएमओ ने कहा कि सामाजिक सुधारों तथा विकास सम्बंधी मुद्दों को आगे बढ़ाने में यह दैनिक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और साथ ही वह राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को भी उजागर करता रहा है। पीएमओ के मुताबिक, ‘‘मातृभूमि’’ के 15 संस्करण और 11 पत्र-पत्रिकायें हैं। इसके अलावा ‘मातृभूमि बुक्स’ प्रभाग विस्तृत सम-सामयिक विषयों पर पुस्तकों का प्रकाशन करता है।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...