Breaking News

प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर हंगामा, बीजेपी का प्रज्ञा के बयान से किनारा, प्रियंका बोलीं- यह पर्याप्त नहीं

नई दिल्ली: नाथूराम गोडसे पर भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामा जारी है. हालांकि बीजेपी (BJP) ने प्रज्ञा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया लेकिन फिर भी वह विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम! खुद को अपने उम्मीदवार से अलग कर लेना ही काफी नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रवादी दिग्गजों को तुम्हारा रुख साफ करने की हिम्मत है.’ दरअसल लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से सहयोगी ज़फर मुल्तानी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले ‘नाथूराम गोडसे’ को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसपर साध्वी ने विवादित बयान दिया. साध्वी ने कहा था,

‘नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग खुद के गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा.’ साध्वी के इस बयान पर सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी और विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा था. हालांकि नाथूराम गोडसे वाले बयान पर बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर से सहमत नहीं है. प्रज्ञा ने प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगी और उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. बता दें, इससे पहले प्रज्ञा ने कहा था आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) प्रमुख करकरे ने मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें यातनाएं दी थीं और उनके शाप की वजह से ही करकरे की 26/11 आतंकवादी हमले में मौत हुई थी. इसके अलावा उन्होंने एक बयान दिया था कि 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में शामिल होने के लिये उन्हें अपने ऊपर गर्व है.

Loading...

Check Also

दुष्कर्मी नेताओं से भरी बीजेपी को सत्ता से जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाये : ममता चौधरी, कांग्रेस नेत्री

प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीर जलाते हुए कांग्रेस की महिला नेत्रियां सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ ...