Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें किस शहर में क्या है रेट

नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। गुरुवार को दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर कम होकर 77.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गए और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.09 रुपये प्रति लीटर हो गया, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई, जिसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 82.20 रुपए, वहीं डीजल के दाम 11 पैसे घटकर 75.53 रुपए प्रति हो गए। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 82.80 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 79.21 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 76.13 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल में 75.98 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 80.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 82.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 83.07 रुपए, लुधियाना में 82.93 रुपए और पटियाला में 82.86 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल का दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर जाने के बाद केंद्र सरकार ने तेल की महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि एक रुपए प्रति लीटर की कटौती का बोझ तेल कंपनियों को उठाने को कहा था।

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...