Breaking News

पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

फर्रुखाबाद। रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गयी। अब जिले भर के लगभग तीन लाख बच्चो को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। नगर के लिंजीगंज सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर नें फीता काटकर किया इसके बाद बच्चो को पोलियों की खुराक भी पिलाई गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत इस वर्ष का यह तीसरा चरण है। साथ ही यह भी कहा कि जन भागीदारी और व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण ही देश के साथ-साथ प्रदेश भी पोलियो मुक्त बन पाया है। लेकिन पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अभी भी पोलियो की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रसित न हो इसलिए ऐहीतियात के तौर पर सावधानी बरतते हुए पोलियो की दवा पिलायी जा रही है।

सफलता में स्थायित्व बना रहे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने जिला स्वास्थ्य सेवा समिति की बैठक सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा इस काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा की पिछले चरण में जोकि 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चला जिसमें लगभग 2.87 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष लगभग 2.88 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर लक्ष्य प्राप्त किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी शुतान्शु, सिविल अस्पताल लिजीगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक, आदि लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...