Breaking News

पंजाब में बूथों पर लगी लंबी लाइनें, लोग बढ़-चढ़ के मतदान में हिस्सा ले रहे, कई दिग्गज नेता और सेलीब्रिटी भी आये नजर

चंडीगढ़ : पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को मतदान जारी है। सुबह-सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइनें लगी हैं। लोग बढ़-चढ़ के मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान दिग्गज नेता और सेलीब्रिटी भी लाइन पर लगे दिखे और मतदान किया। क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मतदान के लिए लाइन पर लगे दिखे। उन्होंने पंजाब के जालंधर स्थित सरकारी स्कूल गढ़ा के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह सहर, रायकोट में मतदान केंद्र 136 पर मतदान के बाद बाहर निकलते हुए। मुक्तसर के गांव बादली में बूथ नंबर 118 पर कांग्रेस नेता और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने वोट डाला।

मतदान करने के बाद जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में पार्टी की सरकार है और इस बार भी भारी मतों से कांग्रेस ही जीतेगी। फरीदकोट में डोगर बस्ती स्थित सरकारी के बूथ पर पीडीए उम्मीदवार मास्टर बलदेव सिंह मतदान करने पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने लुधियाना के सराभा नगर में वोट डाला। तिवारी ने दावा किया कि पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। श्री आनंदपुर साहिब में अकाली दल के बूथ भी नहीं लगे हैं और उनका सफाया हो जाएगा। अकाली नेता परमिंदर सिंह ढींढसा ने सुनाम में मतदान किया और फिर भारी मतों से पार्टी के जीतने का दावा भी किया। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने परिवार के साथ लुधियाना में जनता नगर में सरकारी स्कूल में बने बूथ पर वोट डाला। मोगा में जीरा रोड पर स्थित मिशन स्कूल में बने बूथ नंबर 90 पर वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए पूर्व कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...