Breaking News

पंजाब में एनआईए ने मदरसे से 20 साल के मौलवी को लिया हिरासत में, आईएसआईएस से तार जुड़े होने का अंदेशा

लुधियाना: एन.आई.ए. के पंजाब और यूपी में मॉड्यूल की जानकारी होने के बाद एन.आई.ए. की टीम ने संदिग्धों को पकड़ने का जबरदस्त अभियान चला रखा है। जानकारी के मुताबिक मॉड्यूल की तलाश में पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर रेड की गई है। इसी कड़ी में पंजाब में रेड करते हुए एन.आई.ए. की टीम ने लुधियाना स्थित राहों रोड़ पर जमायत उल्मा मदरसे से 20 साल के एक मोलवी मौलवी मोहम्मद ओबेस पाशा को हिरासत में लिया है। न.आई.ए. ने बीते बुधवार की रात को ही मदरसे में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। आज गुरूवार को सुबह करीब पांच बजे शक के आधार पर टीचर को छप्। की टीम अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि टीचर से पूछताछ के दौरान पंजाब में मॉड्यूल होने का बड़ा खुलासा हो सकता है। पंजाब में अन्य हिस्सों में भी छप्। टीम की रेड जारी है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना पुलिस तथा एन.आई.ए. टीम रात करीब 2 बजे मेहरबान इलाके में स्थित मस्जिद में पहुंची। टीम ने इस दौरान पूरी मस्जिद को सील कर। मस्जिद का दरवाजा मौलाना मुहम्मद उवेश पाशा निवासी यू.पी. ने खोला । यहां उस समय 4 अध्यापक,कुक,नौकर तथा 75 छात्र मौजूद थे। टीम ने सभी से उनके मोबाइल लेकर मस्जिद में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने मुहम्मद उवेश पाशा को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आधार पर अपने साथ ले गई। इसके साथ ही टीम ने मस्जिद से कैमरों की डी.डी.आर. भी अपने कब्जे में ले लिए। जिस मस्जिद से एन.आई.ए. टीम ने पाशा को हिरासत में लिया, वहां वह 6 माह पहले ही आया था। मस्जिद 1988 में बनाई गई थी।

वहीं मस्जिद के चेयरमैन सिकंदर ने कहा कि उनको पुलिस तथा एन.आई.ए. पर पूरा भरोसा है। पाशा पर जो फैसला लिया जाएगा,उनको मंजूर होगा। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को एन.आई.ए. ने आईएसआईएस मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के बारे में सुराग मिलने का खुलासा किया था। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली समेत 16 जगहों पर रेड की गई थी। इस कार्रवाई में करीब एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यूपी में पकड़े गए संदिग्ध लोगों के तार पंजाब में भी जुड़े होने का अंदेशा है। इसलिए पंजाब में छप्। की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...