Breaking News

नैनीताल बैंक का सौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

 

अशोक चकलादर, लखनऊ।नैनीताल बैंक का सौवां स्थापना दिवस शनिवार को टी.एन. रोड शाखा में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय भटनागर ने की एवं संचालन देवाशीष पांडे ने किया । अजय भटनागर ने बताया कि आज हमारा बैंक सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है । 31 जुलाई 1922 को पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं अन्य साथियों ने नैनीताल में इस बैंक की स्थापना की थी । आज बैंक देश के पांच राज्यों में 162 शाखाओं के साथ कार्यरत है । बैंक का व्यवसाय 11000 करोड़ से ऊपर का है और प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है । गत वर्ष में बैंक की 19 नई शाखाएं खोली गई । इस वर्ष 25 शाखाएं खोलने का लक्ष्य है , जिसमें पूर्वांचल एवं लखनऊ के आसपास अधिकतर शाखाएं खोली जाएंगी । बैंक अपनी विभिन्न योजनाओं से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है । इस अवसर पर बैंक ने महिला अनाथ आश्रम में 2 माह का संपूर्ण राशन एवं अन्य वस्तुएं वितरित की एवं ग्राहकों को मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक  पवन कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में निर्मल जोशी , राहुल , लक्ष्य , अभिषेक , प्रज्ञा , संतोष , गीता देवी , सलीम , सतीश मिश्रा प्रवीण कुमार , असलम आगा एवं रमनदीप सिंह आदि ने हिस्सा लिया ।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...