Breaking News

नए वित्‍त वर्ष में मारुति और हुंडई को झटका, अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में दर्ज की गई गिरावट

देश की दो टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर के लिए नए फाइनेंशियल ईयर 2019- 20 की शुरुआत निराशाजनक रही. दरअसल, अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री 18.7 फीसदी जबकि हुंडई की बिक्री 10.1 फीसदी गिर गई. मारुति की घरेलू यात्री वाहन श्रेणी में 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है.

कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल अप्रैल के 1 लाख 64 हजार 978 वाहनों से 18.70 फीसदी गिरकर 2019 के इसी महीने में 1 लाख 34 हजार 68 वाहन रह गई. वहीं, मारुति की कुल बिक्री 17.20 फीसदी गिरकर 1,43,245 कारों की रही. पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल वाहन बिक्री बाजार लगातार कमजोर बना रह सकता है.

इसके पीछे उन्होंने ईंधन मूल्यों में अनिश्चितता और अगले साल से भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों के अमल में आने जैसे कारण गिनाए. इसी तरह दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल महीने में 42 हजार के करीब रही, जो कि एक साल पहले अप्रैल में 46 हजार 735 इकाइयों की रही थी. मारुति की ऑल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 फीसदी गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गई. अप्रैल के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट कैटेगरी की बिक्री 13.9 फीसदी गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गई.

पिछले साल इसी महीने उसने इन श्रेणी में 83,834 वाहनों की बिक्री की थी. हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 फीसदी बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गई. वहीं, दूसरी ओर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एसीआईएल) की अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 11,272 वाहनों पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,143 इकाइयों पर था. वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की बिक्री अप्रैल में 3,961 इकाइयों के लगभग पूर्वस्तर पर रही. कंपनी ने अप्रैल 2018 में 3,960 इकाइयों की बिक्री की थी. दोपहिया वाहन क्षेत्र में, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 9.25 प्रतिशत बढ़कर 57,072 इकाइयों पर पहुंच गई.

Loading...

Check Also

भारत की लीडिंग अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनी आईआईएफएल होम फाइनेंस

जिसका एयूएम 35,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा और पीएटी में सालाना आधार पर 32% ...