Breaking News

दो दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानें नए रेट्स

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज गिरावट दिखाई दी। दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी इसका असर पड़ रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 21 पैसे और 22 पैसे की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 68.44 रुपए और डीजल 62.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान कच्चा तेल 40 फीसदी से ज्यदा सस्ता हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की घटती कीमतों से आम आदमी को बड़ी रहात हुई है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं और यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। लीबिया की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन तेजी से बढ़ा है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 40 फीसदी तक कम हो गए हैं। पिछले साल अक्तूबर में कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि अब 55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 68.44 रुपए और डीजल 62.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान कच्चा तेल 40 फीसदी से ज्यदा सस्ता हो गया है। पेट्रोल-डीजल की घटती कीमतों से आम आदमी को बड़ी रहात हुई है।

Loading...

Check Also

भारत की लीडिंग अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनी आईआईएफएल होम फाइनेंस

जिसका एयूएम 35,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा और पीएटी में सालाना आधार पर 32% ...