Breaking News

देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के हाजिर भाव में देखने को मिली तेजी, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 112 रुपये चढ़कर 47571 रुपये पर पहुंची

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के हाजिर भाव में आज यानी गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 112 रुपये चढ़कर 47571 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी इतना ही बढ़कर 47381 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 178 रुपये तेज होकर 43575 और 18 कैरेट का 35678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में मामूली तेजी दिख रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 18 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47571 47377 194
Gold 995 47381 47187 194
Gold 916 43575 43397 178
Gold 750 35678 35533 145
Gold 585 27829 27716 113
Silver 999 48352 Rs/Kg 48190 Rs/Kg 162 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है।

999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...