Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, इन राज्यों में है बारिश की संभावना

दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह बादल छाए रहने के साथ ही न्यूनतन तापमान 28 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया। यह इस मौसम का सामान्य तापमान है। रविवार को आसमान में आशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि यहां बारिश की संभावना कम ही है। कुछ जगहों हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अनुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कु इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 13 अगस्त के बाद भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा में कुछ समय तक बारिश रुकने के बाद रविवार से राज्य में फिर से वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार हैं.

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में तीखी धूप भी निकल रही है, जिससे उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि राज्य में अभी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री, गया का 25.3 डिग्री और पूर्णिया में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को पटना का अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। बीते 24 घंटे के दौरान भागलपुर में 2.29 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...