Breaking News

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए राहत भरी खबर, कोर्ट ने कार्रवाई को लेकर लगाई रोक

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, कोर्ट ने शमी और उनके भाई हसीब अहमद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रोक लगा दी है। शमी के वकील सलीम रहमान ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह आदेश सोमवार को अलीपुर कोर्ट में जिला न्यायाधीश राय चट्टोपाध्याय ने दिया। अब दो महीने बाद यह मामला कोर्ट में उठेगा। यानी दो नवंबर से इस मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने बीते दो सिंतबर को मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। साथ ही कोर्ट ने शमी को 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा था। मालूम हो कि शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के मामले में शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दायर किया था। साल 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल, शमी वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अमेरिका में हैं। वो 12 सिंतबर को भारत लौटेंगे। हालांकि, वह अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं। साथ ही साथ अमेरिकी वकील से सलाह मशविरा कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...