Breaking News

डिनर में की गई ये गलतियां ही तेजी से बढ़ाती है आपका वजन

क्या आप जानते हैं कि रात को देर से भोजन करना और खाते ही सो जाना आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है ? हमारे बड़े बुजुर्ग शाम को सूरज डूबने के बाद कुछ ज्यादा नहीं खाते थे,कारण रात को देरी से खाया हुआ भोजन आसानी से पच नहीं पाता। जिसकी वजह से आप अगली सुबह एक्टिव फील करने की बजाय थका हुआ और सुस्त महसूस करते हैं। तो चलिए जानते हैं दिन भर ताजा महसूस करने के लिए आखिर हमें अपने डिनर को किस तरह मैनेज करना चाहिए….
डिनर करने का समय
डिनर करने का सही समय शाम 7 से 7रू30  के बीच का होता है। यदि आप 9 या 10 बजे के दौरान डिनर करेंगे, तो आपकी बॉडी के पास भोजन को पचाने का ज्यादा समय नहीं होगा। नतीजा आपकी बॉडी में अत्यधिक फैट बढ़ने लग जाएगी, जिससे आपका शरीर अनेकों बीमारियों का शिकार हो जाएगा।डिनर में कार्ब्स लेना है हानिकारक 
अधिकतर लोग डिनर में चावल खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके शरीर में वाई बढ़ सकती है, जिससे कमर दर्द और पेट में गैस जैसी प्रॉब्लमस फेस करनी पड़ सकती हैं। कार्ब्स में मौजूद शुगर वसा यानी फैट के रूप में जमा होता है। बहुत अधिक वसा के जमने से, विशेष रूप से आंत की वसा (आपके पेट और आपके अंगों जैसे किडनी, लीवर आदि को कवर करने वाली वसा की परत) से हृदय रोग, टाइप -2 मधुमेह, फैटी लीवर रोग आदि जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
कैसा हो रात का भोजन 
आपका डिनर लाइट होना चाहिए, आपके भोजन में फाइबर भी होना चाहिए। रात में बहुत ज्घ्यादा तली-भुनी चीजों को नहीं खानी चाहिए। बर्गर, पिज्घ्जा आदि जंक फूड रात में खाने से बिल्कुल परहेज करें। रात के भोजन में आपको हरी पत्घ्तेदार सब्जियां जरुर लेनी चाहिए। सोने से पहले गर्म दूध आदि का सेवन करना चाहिए। रात में आप जितना हल्का खाना खाएंगे उतना ही अगले दिन फ्रैश एंड फिट फील करेंगे।
डिनर के लिए बेस्ट फूड
-दालें प्रोटीन से भरपूर होती हैं। इसलिए डिनर में रोज बदल-बदल कर दालें खानी चाहिएं।
-जो लोग डाइटिंग पर हैं, वे लोग फ्रूट्स और बॉयलड सब्जियों को डिनर में ऐड कर सकते हैं।
-अगर आप रोजाना नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो चिकन खाने की बजाए आप फिश खा सकते हैं। फिश में नमात्र कैलोरीज होती हैं।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...