Breaking News

टोयोटा भारत में नहीं बेचेगी अपनी सेडान यारिस, 2018 में हुई थी लॉन्च

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी। कंपनी ने भारतीय बाजार में मई 2018 में यारिस उतारी था।

इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी थी। यह सेडान होंडा सिटी, ह्यूंदे वरना और मारुति सुजुकी सियाज के वर्ग में पेश की गयी थी। हालांकि, लगभग 19,800 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ, बाजार में इसे ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है। यह कदम उन्नत तकनीकों और उत्पाद की पेशकश के माध्यम से ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए टोयोटा की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है।

Loading...

Check Also

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने पटना में अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : भारतीय आभूषण उद्योग में अग्रणी नाम किसना डायमंड एंड ...