Breaking News

ज्यादा उम्र हो जाने वाली गायों को खुला छोड़ने पर राज्यपाल आनंदी बेन ने उठाएं सवाल

बांदा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन से ज्यादा उम्र हो जाने वाली गायों को खुला छोड़ देने पर आज सवाल उठाये और इसे माता पिता की देखभाल से जोड़ दिया । राज्यपाल ने कहा है कि मैं खुद किसान की बेटी हूं, मेरे पिताजी के पास घर में 60 गाय थीं लेकिन कभी उन्होंने मवेशियों को खुला नहीं छोड़ा। राज्यपाल ने प्रश्न किया गाय वृद्ध हो जाती है तो उसे बाहर क्यों छोड़ा जाए, क्या माता पिता वृद्ध हो जाते हैं तो क्या उन्हें भी बाहर निकाल देते हैं। खुला घूमने वाली गाय की आंख में देखने से पता चलता है कि वह पूछ रही है कि किसी अपने ने हमे क्यों इस तरह बाहर निकल दिया, मेरा क्या पाप था।  राज्यपाल गुरुवार को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पूरे बुंदेलखंड में कृषि विश्वविद्यालय की विकास में अहम भूमिका है, क्योंकि कृषि ही विकास का आधार है। देश को लाल बहादुर शास्त्री के सूत्र वाक्य जय जवान जय किसान पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिये राज्य सरकार दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करा रही है लेकिन मां बाप आमतौर पर अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में ही चिंता करते हैं। मां बाप को अपनी लड़कियों के बारे में या उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता नहीं होती है।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...