Breaking News

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित ग्राम सचिवों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के दिये निर्देश, विकास कार्यो में अनियमितता पाये जाने पर होगी विधिक व शासकीय कार्यवाही

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत विभाग के द्वारा, जनपद कानपुर देहात में कराये जा रहे विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में, बिन्दुवार गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार दीक्षित, समस्त डीसी व सचिव आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्मित स्वच्छ शौचालयों को जीओ टैगिंग कर उनकी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जनपद में लगभग 1 लाख 41हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 17 हजार शौचालय जीओ टैगिंग के लिए रह गये है। जिसमें सम्बन्ध में बताया गया कि प्रति ब्लाक 6 खण्ड प्रेरक कार्य पूर्ण करने के लिए लगाये गये है। उक्त के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि दिनांक 24, 28 व 30 जनवरी को सायं 7 बजे प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक डीसीबार प्रस्तुत करें साथ ही सम्बन्धित डीसी भी उपस्थि होनो सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देश दिये कि शौचालयों की जिओ टैगिंग का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जनपद में बनाये हुए शौचालयों के सौन्दर्यीकरण व रंगरोगन की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खण्ड प्रेरक अपने अपने कार्य क्षेत्रों में स्थित शौचालयों के सौन्दर्यीकरण व रंगरोगन की प्रगति मजराबार देना सुनिश्चित करें साथ ही उसमें यह भी अंकित करें कि कौन से शौचालयों की रंगाई नही हुई है और कौन से शौचालयों की रंगाई अच्छी नही है इसके अतिरिक्त वह अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक शौचालय के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करे कि शौचालयों की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण एवं मानकों के अनुरूप करा दिया गया है तथा जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से शौचालयों की रंगाई पुताई के कार्य की निगरानी करते हुए 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत बेस लाइन सर्वे 2012 के अनुसार छूटे हुए परिवारों के शौचालयों के निर्माण हेतु शासन द्वारा धनराशि निर्गत कर दी गयी है तथा निर्गत धनराशि को लगभग दो सप्ताह पूर्व सम्बन्धितों के खातों में स्थानान्तरित भी कर दी गयी है। जिससे जनपद में लगभग 93 हजार शौचालय अभी और बनने है।

उक्त के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि शौचालय निर्माण की सूची ग्रामवार अवरोही क्रम में अर्थात जिन ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक शौचालय निर्मित कराने है का नाम ऊपर रखते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है साथ ही यह भी निर्देश दिये है कि उस ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम प्रधान के नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित किये जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण हेतु शौचालयों की धनराशि अवमुक्त करने के बावजूद धीमी प्रगति पर सख्त लहजे में निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन लक्ष्य के सापेक्ष ग्राम पंचायतबार प्रगति की सूचना प्रति दिन उपलब्ध कराने के जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कार्य को आगामी लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए युद्धस्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद के कुछ सचिवों द्वारा सम्बन्धित प्रधानों के साथ समवय कर संयुक्त खाते नही खुलवायें है जिस पर जिलाधिकारी तल्ख लहजे में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि बैठक में अनुपस्थित सभी सचिवों को अपने स्तर से कारण बताओं नोटिस निर्गत करें साथ ही तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण भी प्राप्त करें यदि किन्ही सचिवों द्वारा तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण नही दिया जाता है,

तो उनका नाम सूचीवद्ध करते हुए उनके सम्मुख प्रस्तुत किया जाये साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि एडीओ पंचायत अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित सचिवों की सूची उपलब्ध करायें। जिनके खाते अभी नही खुल रहे है साथ ही यह भी अंकित करें कि उनके द्वारा कार्यभार किस तिथि में ग्रहण किया गया है तथा सचिव दिनांक 22 जनवरी तक अपने संयुक्त खाते खुलवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण एवं रंगरोगन कराने की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि समस्त ग्राम पंचायतों के विद्यालयों का प्रान प्लस में कार्य योजना डाली जा चुकी है। जिसमें 16 सौ के सापेक्ष अभी तक लगभग 204 विद्यालयों का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें विद्यालय की बाउड्रीबाल, शैक्षिक कक्ष की रंगाई, फ्लोर टाइलिंग, शौचालय रनिंग वाटर के साथ व पाथवे की इंटरलाकिंग आदि कार्य कराये जाने है। उक्त के सन्दर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए 28 फरवरी से पूर्व कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे साथ ही कार्य प्रारंभ होने, कार्य के दौरान व कार्य पूर्ण होने की फोटोग्राफी अवश्य कराये साथ ही कराये गये कार्यो में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करायें। इन कार्यो में किसी भी प्रकार की अनियमितता दृष्टिगोचर होने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए विधिक व शासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...