Breaking News

चोरों ने तीन सूने घरों को बनाया अपना निशाना, नकदी व सामान किये चोरी

उन्नाव। जगदीशपुर गांव में तीन सूने घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए 60 हजार नकदी समेत दस लाख के जेवर, बर्तन और कपड़े चोरी कर लिए। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्र के हुसैननगर पट्टी (जगदीशपुर) गांव की कृष्णा पत्नी शिवराम व उसके ही परिवार के शिवपाल, विजयी पुत्रगण बेनी करीब एक माह पहले घरों में ताला लगाकर दिल्ली चले गए। शुक्रवार को सुबह कृष्णा घर वापस लौटी तो दरवाजे खुले व ताले टूटे मिले। अंदर कमरों में देखा तो अलमारी व बक्से टूटे और समान बिखरा पड़ा था। कृष्णा के अनुसार अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े आदि सामान चोरी हो चुका था। कृष्णा के घर से सटे विजई व शिवपाल के घरों के भी ताला तोड़ चोर 10 हजार रुपये नकदी व सोने चांदी के जेवर बर्तन कपड़े सहित कीमती सामग्री चोरी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामियों ने चोरी गए सामान की कीमत दस लाख रुपये बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एक माह पहले घरों में ताला लगाकर दिल्ली चले गए। शुक्रवार को सुबह कृष्णा घर वापस लौटी तो दरवाजे खुले व ताले टूटे मिले। अंदर कमरों में देखा तो अलमारी व बक्से टूटे और समान बिखरा पड़ा था। कृष्णा के अनुसार अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े आदि सामान चोरी हो चुका था। कृष्णा के घर से सटे विजई व शिवपाल के घरों के भी ताला तोड़ चोर 10 हजार रुपये नकदी व सोने चांदी के जेवर बर्तन कपड़े सहित कीमती सामग्री चोरी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामियों ने चोरी गए सामान की कीमत दस लाख रुपये बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...