Breaking News

चैम्पियन बनने से एक जीत दूर सेरेना विलियम्स, फाइनल में बनाई जगह, एलिना को 6-3, 6-1 से दी मात

छह बार की चैम्पियन 37 साल की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से मात दी. सेरेना ने वर्ल्ड नंबर-5 के खिलाफ इस मुकाबले को जीतने के लिए 70 मिनट का समय लिया. अब फाइनल में अमेरिकी दिग्गज सेरेना का मुकाबला 19 साल की बियांका एंड्रेस्क्यू से होगा. वर्ल्ड नंबर-15 बियांका ने सेमीफाइनल में 12वें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को 7-6 (7-3), 7-5 से हराया. यह मुकाबला 2 घंटे 12 मिनट तक चला. बियांका यूएस ओपन के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही सेरेना रिकॉर्ड 10वीं बार (ओपन एरा) अमेरिकी ओपन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

                                                              सेरेना विलियम्स

वह रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाने से महज एक जीत से दूर हैं. सेरेना खिताब जीतने में सफल रहीं, तो महिला एकल वर्ग में मार्ग्रेट कोर्ट के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. ऑल टाइम सर्वाधिक सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की मार्ग्रेट कोर्ट ने 24 ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया था. मां बनने के बाद एक्शन में लौटीं सेरेना विलियम्स तीन बार मार्ग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड के करीब आईं. इस साल वह विंबलडन फाइनल में सिमोना हालेप से हार गई थीं. पिछले साल सेरेना यूएस ओपन के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से मात खा बैठीं. फाइनल मुकाबले के दौरान वह अंपायर पर भड़क गई थीं. अब सेरेना के पास लगातार दूसरी बार यूएस ओपन फाइनल खेलने का मौका है.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...