Breaking News

गोकशी के आरोपी को छुड़ाने के लिए सांसद पीएल पुनिया ने दिया धरना, पुलिस पर लगाया ये आरोप

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया गोकशी के आरोपी को बेकसूर बताकर राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया धरने पर बैठ गए। गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए सांसद ने पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले जैदपुर कोतवाली इलाके में गोकशी का मामला सामने आने पर पुलिस ने टेरा गांव निवासी शाकिर को गिरफ्तार किया था। शाकिर के छोटे भाई ने सांसद पीएल पुनिया से मिलकर कहा कि मेरा भाई बेकसूर है। देर रात पुनिया ने थाने पहुंचकर गिरफ्तार युवक को छोड़ने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उनकी न सुनी। पुनिया ने गिरफ्तार शाकिर से बात की तो उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया। इस पर पुनिया समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वह युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग करने लगे। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है। गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए सांसद ने पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। सांसद उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...