Breaking News

खनन घोटाला में लखनऊ सहित 11 स्थानों पर सीबीआई का छापा, मिले अहम दस्तावेज

लखनऊ। मंगलवार को सीबीआइ टीम ने लखनऊ, सहारनपुर और देहरादून सहित लगभग 11 स्थानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने यह कार्रवाई खनन के पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से सम्बंधित एक मामले में की है। आरोपितों के अन्य ठिकानों पर भी सीबीआइ टीम छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल रही है। सहारनपुर में सीबीआइ ने पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल के मिर्जापुर स्थित आवास पर छापा मारा। टीम ने इकबाल के मुंशी नसीम के आवास पर भी जांच पड़ताल की। माना जा रहा है कि छापेमारी में सीबीआइ टीम के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। हाईकोर्ट के आदेश बाद से सीबीआइ उत्तर प्रदेश में खनन घोटाले की परतें खंगाल रही है। हमीरपुर, शामली, फतेहपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर व अन्य जिलों में वर्ष 2012 से 2016 के बीच हुए खनन में धांधली की शिकायतों पर मार्च 2017 में सात प्रारंभिक जांच दर्ज की थीं। आरोप था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध के बावजूद हमीरपुर समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से खनन करवाया गया। सीबीआइ दिल्ली ने प्रारंभिक जांच के बाद हमीरपुर में हुई धांधली के मामले में आरोपित तत्कालीन डीएम हमीरपुर बी. चंद्रकला अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद सीबीआइ ने सहारनपुर, फतेहपुर व देवरिया समेत चार जिलों में अवैध खनन के मामलों में अलग-अलग केस दर्ज किये थे।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...