Breaking News

कोरोना से ठीक होने के बाद गुरमीत चौधरी ने प्लाज्मा दान किया

गुरमीत चौधरी ने हाल ही में कोरोना से ठीक होने के बाद अपना प्लाजमा दान किया है। गुरमीत ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। गुरमीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कोविड 19 मरीजों के लिए प्लाजमा डोनेट किया है। डॉ रमेश नायर को इलाज और प्रेरणा के लिए धन्यवाद।’ गुरमीत ने पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की है।

उन्होंने लिखा, ‘सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप प्लाजमा डोनेट कीजिए। जिन मरीजों की हालत नाजुक है उनके लिए प्लाजमा ठीक होने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप कोविड से ठीक हुए हैं तो दूसरों की मदद कीजिए।’

बता दें कि 30 सितंबर को गुरमीत चौधरी ने अपने और देबीना बनर्जी  के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। गुरमीत ने लिखा था, ‘मेरी पत्नी देबीना और मैं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हम, टचवुड, ठीक हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं। होम आइसोलेशन में हैं। हमारे कॉन्टैक्ट में जो व्यक्ति आया है वह खुद का टेस्ट करा ले और ध्यान रखे। सभी का शुक्रिया, इतना प्यार देने के लिए।’

गुरमीत और देबीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों ने पर्दे पर राम और सीता का रोल प्ले किया था। ये सीरियल साल 2008 में आया था। इसी शो के जरिए देबीना ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। गुरमीत लास्ट फिल्म ‘पलटन’ में नजर आए थे।

Loading...

Check Also

शेमारू उमंग के पहले ओरिजिनल शो ‘किस्मत की लकीरों से’ ने पूरे किए 500 एपिसोड्स

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू एंटरटेनमेंट के प्रमुख एफटीए चैनल, शेमारू उमंग, मूल प्रोग्रामिंग ...