Breaking News

कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर लगाई रोक

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर रोक लगा दी है। जगन्नाथ पुरी की ऐतिहासिक रथ यात्रा 23 जून से शुरू होने वाली थी।

गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने यह रोक लगायी है। कोर्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण और जनहित में यह जरूरी है।

शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर लाखों लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए रथ यात्रा रोक लगाने की मांग की गयी थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, यदि हमने रोक नहीं लगायी तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।

महामारी के दौरान इतने बड़े समागम को इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने ओडिशा सरकार को भी आदेश दिया है कि राज्य में कहीं भी यात्रा, तीर्थ या इससे जुड़ी गतिविधियों को इजाजत न दी जाए।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...