Breaking News

कोरिया ओपन : पहला गेम हारने के बाद लक्ष्‍य सेन ने की जबरदस्‍त वापसी, दूसरे दौर में पहुंचे

सुनचियोन (दक्षिण कोरिया)। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर मंगलवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले सेन ने एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में चोई को 14-21, 21-16, 21-18 से हराया।

पिछले छह महीने में शानदार फॉर्म में चल रहा यह छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तवितो से भिड़ेगा। 20 साल के लक्ष्‍य ने पिछले महीने ही ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था।  लक्ष्‍य प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और साइना नेहवाल के बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने थे। हालांकि फाइनल में उन्‍हें  मलेशिया के ली जि जिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

लक्ष्य सेन ने पिछले साल दिसंबर में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया और फिर जर्मन ओपन के फाइनल तक पहुंचे। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या लक्ष्‍य यहां पर खिताब पर कब्‍जा कर पाते हैं या नहीं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...