Breaking News

कोराना वायरस का पहला और दूसरा टेस्ट सभी नागरिकों के लिए फ्री

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से लेकर केरल और उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात तक फैलते जा रहे कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में कफ्र्यू जैसे हालात बनते जा रहे हैं।

मॉल, सिनेमाहाल, पब, जिम, स्कूल और कॉलेज तो बंद कर ही दिए गए हैं, लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की जा रही है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 32 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा कि कोराना वायरस का पहला और दूसरा टेस्ट सभी नागरिकों के लिए फ्री है। देश में पर्याप्त क्षमता है, इसका केवल 10 फीसदी अभी तक इस्तेमाल हुआ है।

वहीं, दुनियाभर में इस वायरस की वजह से 5800 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, राहत की बात यह है कि 67 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं।

कोरोना वायरस के कारण सामूहिक भीड़ को रोकने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय, इसकी अधीनस्थ अदालतें मंगलवार से केवल तत्काल मामलों की सुनवाई करेगा।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...