Breaking News

कानपुर के जूही की नई मेंटेनेन्स लाइन चालू

राहुल यादव, कानपुर। मालगाड़ी के मेंटेनेन्स कार्य को और अधिक कार्यकुशल और प्रभावी बनाने के लिए कैरेज एंड वैगेन डिपो जूही , कानपुर में निष्प्रयोज्य पड़ी लाइन नं . 5 को पुनर्निर्मित करके अब उस पर भी माल डिब्बों की मेंटेनेन्स का कार्य किया जा रहा है । जहाँ पहले इस कार्य के लिए एक लाइन उपलब्ध थी वहीं अब दो लाइनें उपलब्ध हो गई हैं । इस डिपो में अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए इस कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है । पहले सारे वर्कर एक शिफ्ट में कार्य करते थे । किंतु अब दो शिफ्टें कर दी गई हैं – प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक । इसका परिणाम यह हुआ है कि जहाँ पूर्व में महीने में 150 रेकों का रख रखाव होता था वह अब बढ़ कर 183 रेक प्रतिमाह तक जा पहुंचा है । इससे प्रयागराज मंडल के माल के लदान और परिवहन में और तेजी आएगी ।


बताते चलें कि उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत आने वाला कानपुर क्षेत्र माल यातायात का बड़ा और व्यस्त केंद्र है । यहाँ बड़ी संख्या में मालगाड़ियों का आना जाना होता है इस कारण सीमित समय में माल डिब्बों का रख रखाव चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है ।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...