Breaking News

कमल हसन ने पीएम मोदी से पूछा- महामारी के समय नए संसद भवन की क्या जरूरत?

अशाेक यादव, लखनऊ। एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन के निर्माण पर करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने का औचित्य पूछते हुए कहा कि ‘‘जब भारत का आधा हिस्सा कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है, आजीविका का नुकसान हो रहा है तो इसकी क्या जरुरत है।”

नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए है।

मक्कल नीधी मैयम के नेता ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘1,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया संसद भवन किसकी रक्षा के लिए बनाया जा रहा है, जब आधा भारत कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है और आजीविका का नुकसान शुरू हो रहा है।

दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा कि जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री। बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...