Breaking News

कचहरी में वकीलों के चैंबर को निशाना बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, साथी फरार

गोण्डा। गोण्डा थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा न्यायालय परिसर में तोड़-फोड़ व चोरी करने वाले शातिर को इम्तियाज अली को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 9 जनवरी की रात्रि दीवानी न्यायालय में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर और शुलभ शौचालय में तोड़-फोड़ व चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी द्वारा खुलासे के लिए एएसपी और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम के अलावा स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, फिल्ड यूनिट को लगाया गया था। टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर अफीम कोठी दुर्गा मंदिर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर क्षेत्र से इम्तियाज अली पुत्र मुनीर खां भोंका कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।

न्यायालय से चोरी का एक ब्लोवर बरामद हुआ है। पूछताछ पर इम्तियाज ने स्वीकार किया है अपने साथी रियाज उर्फ मन्नू पुत्र बेचन के साथ दिन में कचहरी गया था। जहां पर शौचालय गया। वहां पर नियुक्त कर्मचारी द्वारा पैसा न होने पर वापस कर दिया गया। उसी गुस्से में साथी मन्नू उर्फ रियाज के साथ नशे में दीवानी न्यायालय में घुसकर शौचालय को क्षतिग्रस्त किया। वहां पैसा न मिलने पर अधिवक्ताओं के चैम्बरों में तोड़-फोड़ की वहाँ भी पैसा नहीं मिला। एक टाइप मशीन का डिब्बा मिला था जिसे मन्नू ले गया। पुुलि ने बताया फरार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...