Breaking News

उत्‍तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की मांग- प्रदेश में तब्लीगी जमात पर लगाया जाए बैन

अशोक यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 1507 हो गई है।

लगातार कोरोना की महामारी को रोकने के प्रयास जारी हैं।

लेकिन इन सबके बीच तबलीगी जमातीयों के द्वारा फैलाए जा रहे कोरोना महामारी चिंता का सबब बनती जा रही है।

लगातार जो मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर जमात से जुड़े हुए लोग ही हैं।

इन सबके बीच में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने प्रदेश में तबलीगी जमात को प्रतिबंधित करने की मांग की है।

इसके लिए आयोग के सदस्यों ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर इसे बैन किए जाने की मांग की है।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने बताया कि लगातार निजामुद्दीन से आकर पूरे प्रदेश में जमातियों ने कोरोना महामारी को फैलाया है।

यह लोग कभी मदरसों में कभी मस्जिदों में कभी मुस्लिम बस्तियों में छुपकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और कोरोना वायरस को फैला रहे है।

उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार से मांग है कि तबलीगी जमातियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिये।

परविंदर सिंह ने कहा कि आयोग के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह संस्तुति की है।

आयोग के तमाम सदस्यों ने इस मसले पर विचार विमर्श किया और उसके बाद इस अंतिम नतीजे पर पहुंची हैं।

लिहाजा तबलीगी जमात पर प्रदेश सरकार तुरंत प्रतिबंध लगाए। आपको बता दें इससे पहले भी राज्य संख्यक आयोग ने तबलीगी जमात को बैन करने के लिए प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था।

Loading...

Check Also

जनता कह रही है ‘‘प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़ो जवाब दो’’ : कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर ...